ऋषिकेश:CBSE इंटरमीडिएट परीक्षा में तीर्थनगरी ऋषिकेश की रहने वाली गौरांगी चावला ने ऑल इंडिया में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. गौरांगी की इस उपलब्धि पर उनका परिवार गौरवांवित महसूस कर रहा है. 12वीं बोर्ड एग्जाम में गौरांगी ने 99.60 प्रतिशत मार्क्स लाकर पूरे देश में तीर्थनगरी का मान बढ़ाया है. ईटीवी भारत पर देखिए होनहार गौरांगी से खास बातचीत...
पढ़ें- उत्तरकाशी को मिली दो लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एंबुलेंस, चारधाम यात्रा के दौरान 24 घंटे सेवा
नगर के निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली गौरांगी चावला ने CBSE इंटरमीडिएट परीक्षा में पूरे देश में दूसरी रैंक हासिल की है. ईटीवी भारत से बातचीत में गौरांगी ने बताया कि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्होंने कोई खास तैयारी नहीं की. वे नियमित 8 से 9 घंटे पढ़ती थी और जो परिणाम आया है उसे लेकर वह संतुष्ट है.
ऋषिकेश की गौरांगी चावला ऑल इंडिया 2nd टॉपर गौरांगी ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और दोस्तों को देती है. ईटीवी भारत संवादाता से बातचीत में गौरांगी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए घर का माहौल बेहतर होना चाहिए.
गौरांगी का कहना है कि सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती है. साथ ही उन्हें पढ़ाई के लिए ऋषिकेश का माहौल बेहतर लगता है. वह यही रहकर आगे की पढ़ाई करना चाहती है. क्योंकि इस शहर में उन्हें कोई तनाव महसूस नहीं होता और पढ़ाई के लिए ऋषिकेश पूरी तरह अनुकूल है.