उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Etv Bharat पर बोले हरदा- CWC में पार्टी की मजबूती पर हुआ मंथन

हरीश रावत ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी में हुए निर्णय को Etv Bharat से साझा करते हुए बताया कि पार्टी नेताओं ने सामूहिक जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए तय किया है कि सभी छोटे और बड़े कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे.

हरीश रावत

By

Published : May 26, 2019, 11:13 PM IST

देहरादूनः लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में विचार-मंथन शुरू हो गया है. इसी क्रम में बीते रोज कांग्रेस पार्टी ने वर्किंग कमेटी की बैठक की. इस दौरान पार्टी को मजबूत बनाने, आगामी रणनीति को लेकर बदलाव करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं, राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने Etv Bharat से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले पांच सालों की तरह ही आम जनता से जुड़ाव बनाकर संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया है.

हरीश रावत से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद हरीश रावत रविवार को देहरादून पहुंचे. इस दौरान हरदा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया. हरीश रावत ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में हुए निर्णय को Etv Bharat से साझा करते हुए बताया कि पार्टी नेताओं ने सामूहिक जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए तय किया है कि सभी छोटे और बड़े कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे. साथ ही कहा कि पिछले पांच सालों की तरह ही आम जनता से जुड़ाव बनाकर संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया है. वहीं, उत्तराखंड में पार्टी के हार के सवाल पर हरदा बचते नजर आए.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षों का कैसा रहा कार्यकाल, देखिए खास रिपोर्ट


बता दें कि उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट से हरीश रावत, बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट से 3 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए थे. जबकि बाकी प्रत्याशी भी 2 लाख से ज्यादा वोटों से हारे थे. खास बात ये है कि पार्टी के ही कुछ नेता उनके हरिद्वार छोड़कर नैनीताल जाने को हार की बड़ी वजह मान रहे हैं. इसी वजह से हार के कारण बताने में थोड़ा गुरेज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details