देहरादूनः लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में विचार-मंथन शुरू हो गया है. इसी क्रम में बीते रोज कांग्रेस पार्टी ने वर्किंग कमेटी की बैठक की. इस दौरान पार्टी को मजबूत बनाने, आगामी रणनीति को लेकर बदलाव करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं, राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने Etv Bharat से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले पांच सालों की तरह ही आम जनता से जुड़ाव बनाकर संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया है.
दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद हरीश रावत रविवार को देहरादून पहुंचे. इस दौरान हरदा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया. हरीश रावत ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में हुए निर्णय को Etv Bharat से साझा करते हुए बताया कि पार्टी नेताओं ने सामूहिक जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए तय किया है कि सभी छोटे और बड़े कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे. साथ ही कहा कि पिछले पांच सालों की तरह ही आम जनता से जुड़ाव बनाकर संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया है. वहीं, उत्तराखंड में पार्टी के हार के सवाल पर हरदा बचते नजर आए.