उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के योद्धाः महामारी से जंग में दून के डॉक्टरों ने हौसले को बनाया हथियार, ऐसे दे रहे मात - कोरोना वॉरियर्स

उत्तराखंड में कोरोना पर जीत हासिल करने वाली चिकित्सकों की टीम बेहद ज्यादा उत्साहित है. उन्होंने ETV भारत से कोविड-19 से जुड़ी तमाम जानकारियों को साझा किया.

कोरोना वॉरियर्स
कोरोना

By

Published : May 12, 2020, 6:58 PM IST

Updated : May 12, 2020, 8:42 PM IST

देहरादून:कोरोना से जंग में कोरोना वॉरियर्स लगातार काम कर रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड में कोरोना पर जीत हासिल करने वाली चिकित्सकों की टीम बेहद ज्यादा उत्साहित है. दरअसल, प्रदेश में करीब 25 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ करने वाली टीम ने अब तक शत प्रतिशत कामयाबी हासिल की है. ETV भारत पर दून मेडिकल कॉलेज की इसी टीम ने कोविड-19 से जुड़ी तमाम जानकारियों को साझा किया. साथ ही मरीजों के इलाज से लेकर अबतक के सभी प्रयासों की जानकारी दी.

कोरोना वॉरियर्स से बातचीत.

राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाली चिकित्सकों की टीम से ETV भारत ने बातचीत की. इसमें टीम ने कोरोना से लड़ाई की सभी जरूरी जानकारियों को साझा किया.

पढ़ें:आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेनों की बुकिंग शुरू, समय सारणी जारी

टीम लीडर और कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि टीम के द्वारा अब तक तक सबसे ज्यादा मरीजों को बेहद कम समय में इलाज से ठीक किया है. साथ ही मेडिकल कॉलेज के किसी भी स्टॉफ में कोरोना संक्रमण न फैले इसका खास ख्याल रखा गया है. शायद यही कारण है कि एक भी मामला अस्पताल में संक्रमण का नहीं आया. इस दौरान उन्होंने अपने सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में ETV भारत के साथ साझा किया.

Last Updated : May 12, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details