देहरादून:प्रदेश में संपन्न हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 47 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करके यह बता दिया कि राज्य की जनता ने बीजेपी को एक बार फिर से अपना समर्थन दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी बड़े मार्जिन से हरिद्वार सीट से जीते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि अगर कांग्रेस की इतनी खराब हालत हुई है तो उसमें सबसे बड़ी बात यह है कि वह सरकार के अच्छे कामों पर भी सवाल खड़े करते रहे. जनता उन्हें चुपचाप देखती रही. कांग्रेस ने ना केवल वैक्सीन पर सवाल खड़े किए बल्कि सेना से लेकर उन तमाम मुद्दों पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की जो जनता से सीधे तौर पर जुड़े हुए थे. जनता जानती है कि बीजेपी क्या कुछ कर रही है और उसका यही नतीजा है कि पांच राज्यों के चुनावों में बीजेपी को 4 राज्यों में सरकार बनाने के लिए मिली हैं.
पार्टी जो काम देगी सहर्ष करूंगा: मदन कौशिक ने कहा कि संगठन के तौर पर एक प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने इस कार्यकाल को भी बहुत अच्छे से देखा और काम किया. संगठन आगे जो भी जिम्मेदारी देगा उसे मैं बखूबी निभा लूंगा. मदन कौशिक ने कहा कि हम जल्द ही सरकार का गठन कर रहे हैं. सरकार में मेरी भूमिका होगी या संगठन में ही मुझे जिम्मेदारी दी जाएगी इस बात का निर्णय पार्टी आलाकमान करेगा.
धामी अपनी सीट पर ध्यान नहीं दे पाए: पुष्कर सिंह धामी पर बातचीत करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि ऐसा कई बार होता है कि मुख्यमंत्री प्रदेश की तमाम सीटों पर अपना फोकस रखता है और अपने जनपद या अपनी सीट पर उतना ध्यान नहीं दे पाते. जिस वजह से पूर्व में भी मुख्यमंत्रियों को ऐसे ही नतीजों का सामना करना पड़ा है.