देहरादून: उत्तराखंड राज्य की सुंदर संरचना के चलते प्रदेश के पर्यटन सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं. यही वजह है कि राज्य सरकार पर्यटन के क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रही है. पर्यटन के जरिए प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के साथ ही प्रदेश की आर्थिकी को बढ़ाया जा सकता है. लिहाजा डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए सरकार प्रदेश के पर्यटन सेक्टर में भी निवेशकों को बढ़-चढ़कर निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस समिट के जरिए पर्यटन सेक्टर में अच्छा निवेश आता दिख रहा है.
पर्यटन सेक्टर में हुए 33 हजार करोड़ के एमओयू: आज उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा दिन है. अब तक पर्यटन सेक्टर में करीब 33 हजार करोड़ रुपए के 122 एमओयू पर साइन किए गए हैं. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि निवेशकों का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है. अभी तक पर्यटन के क्षेत्र में 122 कंपनियों ने करीब 33 हजार करोड़ रुपए के प्रस्तावों पर एमओयू साइन किए हैं. उम्मीद है कि यह आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा. साथ ही कहा कि सेक्टोरल सेशन के दौरान सरकार ने निवेशकों के सामने अपने विचार रखे हैं कि पर्यटन के क्षेत्र में क्या क्या डेवलप किए जाएगा. महाराज ने कहा कि एनिमल किंगडम, स्टार्गेजिंग के साथ ही केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की जानकारी दी गई है.