देहरादून:उत्तराखंड के नव निर्वाचित विधायकों ने शपथ ले ली है. राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बंशीधर भगत को नामित प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. उसके बाद विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने पांचवीं निर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई. इस मौके पर खटीमा से पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले कांग्रेस के विधायक भुवन कापड़ी से ईटीवी भारत ने खास बात की.
CM को हराने वाले भुवन कापड़ी का EXCLUSIVE INTERVIEW, बोले- धामी का खेल जनता ने बिगाड़ा
नामित प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. इस मौके पर विधानसभा पहुंचे खटीमा से कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी का खेल उन्होंने नहीं बल्कि जनता ने बिगाड़ा है. भुवन कापड़ी वही विधायक हैं जिन्होंने पुष्कर सिंह धामी को चुनाव हराया. धामी के चुनाव हारने से ही बीजेपी में सीएम चुनने की इतनी बड़ी कवायद चल रही है.
कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी का गेम उन्होंने नहीं बल्कि जनता ने बिगाड़ है. उन्होंने कहा कि खटीमा में पुष्कर सिंह धामी को लेकर जनता में विरोध रहा है. उसी का असर चुनाव परिणाम में देखने को मिला है. भुवन कापड़ी ने कहा कि वो जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं और पुरजोर तरीके से अपना पक्ष सदन में रखेंगे.
पढ़ें- राज्यपाल ने बंशीधर भगत को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ, धामी रहे मौजूद
इस वजह से हुई देरी:उत्तराखंड में जहां बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है तो वहीं खटीमा विधानसभा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का मुंह देखना पड़ा है. इसलिए मुख्यमंत्री का मामला पेचीदा होता चला गया. साथ ही पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद कई नेता सीएम बनने के सपने देख रहे हैं. वहीं सीएम पद के लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत व ऋतु खंडूरी के नामों पर चर्चा है. लेकिन असल तस्वीर आज शाम विधायक मंडल दल की बैठक में ही साफ होगी. हालांकि फिलहाल जो चर्चा है उसमें धामी का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनना तय बताया जा रहा है.