देहरादूनःउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल को एक साल का वक्त पूरा हो गया है. जिसको लेकर प्रदेशभर के तमाम जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में जनसेवा बहुउद्देशीय शिविर का भी आयोजन किया गया. जहां तमाम जनता से सीधे जुड़े विभागों के स्टॉल लगाए गए. जिसमें मुख्य रूप से चिकित्सा विभाग की ओर से भी शिविर लगाया गया. शिविर में लोगों को परामर्श देने के साथ ही निशुल्क दवाइयां और जांच भी की गई.
Dhami Sarkar 2.0: ईटीवी भारत से CM धामी बोले- उत्पादों को बढ़ाने में स्वयं सहायता समूह का अहम योगदान - देहरादून ताजा खबर
धामी सरकार 2.0 के कार्यकाल को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर सीएम पुष्कर धामी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 'वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडक्ट' के तहत कई उत्पाद बनाए जा रहे हैं. जिसमें स्वयं सहायता समूह का अहम योगदान है. इसके अलावा छोटे काश्तकारों की भी अहम भूमिका है. लिहाजा, सरकार उनके लिए लगातार काम कर रही है.
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जन सेवा बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे. जहां उन्होंने सभी विभागों की ओर से लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य में 'वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडक्ट' योजना के तहत अनेकों उत्पाद बनाए जाने का काम हो रहा है. साथ ही इन उत्पादों को बनाने में स्वयं सहायता समूह और छोटे-छोटे काश्तकारों की बड़ी भूमिका है. ऐसे में इन सभी समूहों और काश्तकारों को अच्छी मार्केट मिले, इस तरफ सरकार काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंःDhami@एक साल: प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को रोडवेज किराए में 50% छूट, लोकपर्वों के लिए विशेष नीति की घोषणा
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए जो बजट पेश किया है, उस बजट में इसका भी प्रावधान किया गया है. ताकि उत्तराखंड के उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने को लेकर अच्छे मार्केट और मार्केटिंग की व्यवस्था की जा सके. कुल मिलाकर न सिर्फ राजधानी देहरादून बल्कि प्रदेश के तमाम हिस्सों में जनसेवा उद्देश्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मुख्य रूप से लोगों को निशुल्क दवाइयां देने के साथ ही निशुल्क जांचें भी की जा रही है.