उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बोले- शिक्षा से जुड़े सभी विभागों में आएगी समरूपता, 100 दिनों का रोड मैप करेंगे तैयार - उत्तराखंड की धामी सरकार

धामी सरकार ने आठ मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया है. ऐसे में विभागों के बंटवारे के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता में वह कुछ नया करने वाले हैं.

Cabinet minister dhan singh rawat interview
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बोले- शिक्षा से जुड़े सभी विभागों में आएगी समरूपता.

By

Published : Mar 30, 2022, 2:14 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड की धामी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल के आठ मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है ऐसे में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को शिक्षा से जुड़े तमाम विभाग माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा डॉ. धन सिंह रावत के पास स्वास्थ्य और सहकारिता विभाग जैसे प्रमुख विभाग भी हैं. ऐसे में विभागों के आवंटन ईटीवी भारत से बातचीत में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपनी प्राथमिकता गिनाईं.

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा से जुड़े सभी विभागों में अब समरूपता मिलेगी. साथ ही शिक्षा से जुड़े सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगे. शिक्षा और स्वास्थ्य हर प्रशासनिक तंत्र की रीढ़ होती है. ऐसे में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर वह अगले 100 दिनों के लिए एक रोडमैप बनाकर काम करेंगे. लिहाजा, संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जल्द एक बैठक की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बोले- शिक्षा से जुड़े सभी विभागों में आएगी समरूपता.

पढ़ें-पिटकुल में नियम-कायदों की निकली हवा, अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सुधारी गलती

वहीं, डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सहरकारिता विभाग को लेकर कहा कि पहले भी यह विभाग उनके पास था, उन्होंने सहकारिका में कई आमूलचूल परिवर्तन किये हैं. लिहाजा, आगे भी काश्तकारों की बेहतरी के लिए कदम उठाए जाएंगे. डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उनका लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करना है. ऐसे में सहाकारिता के क्षेत्र में किसानों को साथ लेकर काम करेंगे. केंद्र सरकार ने भी सहकारिता को लेकर एक अलग मंत्रालय का गठन किया है. ऐसे में इसका लाभ उत्तराखंड को भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details