देहरादून:उत्तराखंड की धामी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल के आठ मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है ऐसे में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को शिक्षा से जुड़े तमाम विभाग माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा डॉ. धन सिंह रावत के पास स्वास्थ्य और सहकारिता विभाग जैसे प्रमुख विभाग भी हैं. ऐसे में विभागों के आवंटन ईटीवी भारत से बातचीत में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपनी प्राथमिकता गिनाईं.
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा से जुड़े सभी विभागों में अब समरूपता मिलेगी. साथ ही शिक्षा से जुड़े सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगे. शिक्षा और स्वास्थ्य हर प्रशासनिक तंत्र की रीढ़ होती है. ऐसे में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर वह अगले 100 दिनों के लिए एक रोडमैप बनाकर काम करेंगे. लिहाजा, संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जल्द एक बैठक की जाएगी.