देहरादूनःउत्तराखंड के इतिहास में पहली बार स्वास्थ्य चिंतन शिविर की बैठक होने जा रही है. आगामी 14 और 15 जुलाई को देहरादून में होने वाली सेंट्रल काउंसलिंग की 15वीं बैठक में देशभर के स्वास्थ्य मंत्री, सांसद और अधिकारी शामिल होंगे. अभी तक यह बैठक दिल्ली में आयोजित होती थी, लेकिन पहली बार उत्तराखंड को मेजबानी करने की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि 13 जुलाई की शाम तक सभी लोग देहरादून पहुंच जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, देहरादून में आयोजित होने वाले दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर में 6 सत्रों में मंथन किया जाएगा. 14 जुलाई को यानी शिविर के पहले दिन सांसदों के स्वास्थ्य पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक होगी. साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन पर चर्चा किया जाएगा. इससे पहले पीएम मोदी के शामिल होने की चर्चा भी की जा रही थी.
इसके अलावा शिविर के दूसरे दिन आयुष्मान भवः कैंपेन, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, खसरा रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम, पीसीपीएनडीटी एक्ट, मेडिकल नर्सिंग एवं एलाइट एजुकेशन, राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण योजना, डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी प्रोग्राम और गैर संचारी रोग प्रबंधन पर चर्चा किया जाएगा. इस चिंतन शिविर में राष्ट्रीय हेल्थ मिशन से संबंधित अधिकारी भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः15 जुलाई को उत्तराखंड में होने वाली सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक फिलहाल रद्द, रेड अलर्ट से चलते टली मीटिंग