देहरादून: धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल किए गए चंदन राम दास को समाज कल्याण, परिवहन और उद्योग विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. विभागों के आवंटन के बाद कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास से ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने राज्य सरकार के प्रयासों के जरिए वे इन विभागों में बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा जो भी विभाग घाटे में चल रहे हैं उन्हें उबारने के प्रयास किये जाएंगे.
चंदन राम दास ने समाज कल्याण विभाग में लगातार चली आ रही अनियमितताओं को लेकर कहा कि उनके संज्ञान में छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर मामला आया है. वे जल्द ही वह विभागीय अधिकारियों की बैठक लेने वाले हैं. समाज कल्याण विभाग में हुए तमाम अनियमितताओं को लेकर वह समीक्षा बैठक करेंगे. चंदन राम दास ने कहा अगर कहीं पर अनियमितता पाई जाती है और जांच की जरूरत पड़ती है तो वह इस मामले की जांच के सख्त आदेश देंगे.