उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में कच्ची शराब के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार, 70 लीटर दारू बरामद - ऋषिकेश में आबकारी विभाग की टीम

ऋषिकेश में आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया है. ये महिलाओं लंबे समय से शराब की तस्करी कर रही थी.

Raw Liquor in Rishikesh
ऋषिकेश में कच्ची शराब के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार

By

Published : May 18, 2023, 10:50 PM IST

Updated : May 18, 2023, 10:58 PM IST

ऋषिकेश में कच्ची शराब के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार.

ऋषिकेशःआबकारी विभाग की टीम ने मनसा देवी क्षेत्र में छापेमारी कर 3 घरों से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. साथ ही शराब की अवैध बिक्री करने के आरोप में तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल, आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट को मुखबिर से एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि मनसा देवी क्षेत्र में लगातार कच्ची शराब बनाने और बेचने का धंधा फल फूल रहा है. सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट अपनी पूरी टीम के साथ संबंधित ठिकाने मनसा देवी क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची.
ये भी पढ़ेंःLED बल्ब चोरी का आरोप लगा तो युवक ने बुला दी 'फौज', मारपीट मामले में 51 लोग गिरफ्तार

इस दौरान तीन अलग-अलग घरों में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की. मौके पर आबकारी विभाग की टीम को तीनों घरों से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब की अवैध बिक्री करने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि मनसा देवी निवासी शीला कौर के घर से 50 लीटर, कौशल्या और कृष्णा कौर के घर से 20-20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. आबकारी विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज करने के बाद तीनों महिलाओं को कोर्ट में पेश करने के लिए भेज दिया है.

इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कच्ची शराब बनाने वालों पर भी खासतौर पर नजर रखी जा रही है. उनका कहना है कि अब महिलाएं भी शराब समेत अन्य नशा तस्करी कर रही हैं. जो चिंता का विषय है.

Last Updated : May 18, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details