उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में जमीन के नीचे दबाए घड़े में रखती थीं कच्ची शराब, दो महिलाएं गिरफ्तार - दो महिलाएं गिरफ्तार

ऋषिकेश में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है. यहां महिलाएं ही इस धंधे को बढ़ावा दे रही हैं. दरअसल, आबकारी विभाग की टीम ने दो महिलाओं को कच्ची शराब के साथ पकड़ा है. महिलाओं ने शराब को जमीन के नीचे घड़े में दबाया था. जहां से शराब निकालकर वो बेचने का काम करती थीं. वहीं, हरिद्वार में गांजे के साथ एक महिला गिरफ्तार हुई है.

women Arrest with Raw Liquor in Rishikesh
ऋषिकेश महिला तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 3, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 12:57 PM IST

ऋषिकेशःहरिद्वार केपथरी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब (Haridwar poisonous liquor) पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. इसके बावजूद भी कच्ची शराब बनाने और बेचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने ऋषिकेश के गुमानीवाला के रूसा फार्म से दो महिला तस्करों को दबोचा है. जिनके कब्जे से 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है.

आबकारी विभाग के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि गुमानीवाला स्थित रूसा फार्म के पास कच्ची शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है. यहां एक घर के अंदर कच्ची शराब खुलेआम बेची जा रही है. सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने संबंधित घर पर दबिश दी. आबकारी विभाग की टीम को देख घर पर मौजूद महिलाओं में हड़कंप मच गया. पूछताछ करने पर महिलाएं शराब तस्करी का धंधा करने से इंकार करती हुई नजर आईं. तभी टीम की नजर कच्ची जमीन पर पड़ी. जिसके ऊपर बजरी बिखेरी हुई थी. वहीं, जब टीम ने जमीन को साफ किया तो उसके अंदर एक घड़ा दबाकर रखा गया था. जिसके अंदर कच्ची शराब के पाउच छिपाए गए थे.

कच्ची शराब के साथ महिलाएं गिरफ्तार.
ये भी पढ़ेंः कच्ची शराब के काले कारोबार का भंडाफोड़, भारी मात्रा में बरामद हुआ माल

आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट (Excise Inspector Prerna Bisht) ने बताया कि टीम ने 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. शराब बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने दो महिला तस्करों को भी गिरफ्तार (women Arrest with Raw Liquor in Rishikesh) किया है. जिनकी पहचान दर्शना कौर और आशा कौर निवासी रूसा फार्म गुमानीवाला के रूप में हुई है. आबकारी विभाग ने महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, महिलाओं को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करने के लिए भेजा जाएगा.

हरिद्वार में गांजे के साथ महिला गिरफ्तार.

हरिद्वार में गांजे के साथ महिला गिरफ्तारः सिडकुल थाना पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो नशे की खेप को एक जगह से दूसरी जगह सप्लाई करती थी. महिला तस्कर का नाम रेशमाउर्फ सोनिया पत्नी शौकीन निवासी रोशनाबाद है. पुलिस ने पठानपुरा इलाके से उसे धर दबोचा. जब महिला की तलाशी ली गई तो उसने बुर्के में 1 किलो 248 ग्राम गांजा छिपा रखा था. जिस पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : Oct 3, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details