देहरादूनःउत्तराखंड मेंशराब और बीयर की दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायतें मिलनी आम हो गई है. देहरादून में भी शराब की ओवर रेटिंग जारी है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कई दुकानदारों को ओवर रेट में शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा. जिस पर टीम चार दुकानों का चालान किया है.
दरअसल, देहरादून में ओवर रेट में शराब (Wine) और बीयर (Beer) बेची जा रही थी. जिसकी शिकायत जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के पास भी पहुंची. जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के निर्देश दिए. डीएम से निर्देश मिलने के बाद ही आबकारी विभाग जागा है.
ये भी पढ़ेंःजाम छलकाने में उत्तराखंड सबसे अव्वल! महिलाओं में बढ़ रहा मोटापा
इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने विदेशी शराब की दुकान कांवली रोड, जीएमएस रोड, ट्रांसपोर्ट नगर और बीयर की दुकान सुभाष नगर में निरीक्षण किया. इन दुकानों पर ओवर रेटिंग (over rating of liquor in Dehradun) पाए जाने पर सभी चारों दुकानों का चालान किया. आबकारी के निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.
देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार (Dehradun DM R Rajesh Kumar) ने बताया कि जिले में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी आबकारी निरीक्षकों से अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने को कहा गया है.