उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: शराब के ठेकों पर आबकारी विभाग की छापेमारी, 207 मुकदमे दर्ज - excise department news

शराब ठेकों पर मिल रही अनियमितताओं को देखते हुए प्रदेश भर में आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें अभी तक 207 मुकदमें दर्ज किये गये हैं.

आबकारी विभाग न्यूज excise department news
आबकारी आयुक्त सुशील कुमार

By

Published : Dec 22, 2019, 9:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शराब ठेकों पर मिल रही अनियमितताओं को देखते हुए प्रदेश भर में आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें देहरादून सहित सभी जनपदों में शराब की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान अवैध शराब और ओवर रेटिंग के मामले सामने आने पर कार्रवाई की जा रही है. अभी तक राज्य में इसे लेकर 207 मुकदमे दर्ज किये गये हैं. साथ ही 10 हजार लीटर बल्क के करीब शराब पकड़ी गई है.

शराब के ठेकों पर आबकारी विभाग की छापेमारी

बता दें कि बीते फरवरी माह रुड़की में शराब पीने से 48 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 103 लोगों बीमार हो गए थे. वहीं, देहरादून के पथरिया बाग में भी जहरीली शराब पीने से एक सेवानिवृत्त जवान समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके चलते शराब ठेकों पर अनियमितताओं को लेकर प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:CAA का एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने किया विरोध, कहा- सभी को सरकार तक बात पहुंचाने का है अधिकार

आबकारी आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री से राज्य सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान से शराब की अवैध बिक्री और ओवर रेट पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके लिए जनपद में अतिरिक्त प्रवर्तन की टीमें बनाई गई हैं. अभी तक राज्य में 207 मुकदमे दर्ज किये गये हैं. इसके साथ ही 10 हजार लीटर बल्क के करीब शराब पकड़ी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details