देहरादून: उत्तराखंड में शराब ठेकों पर मिल रही अनियमितताओं को देखते हुए प्रदेश भर में आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें देहरादून सहित सभी जनपदों में शराब की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान अवैध शराब और ओवर रेटिंग के मामले सामने आने पर कार्रवाई की जा रही है. अभी तक राज्य में इसे लेकर 207 मुकदमे दर्ज किये गये हैं. साथ ही 10 हजार लीटर बल्क के करीब शराब पकड़ी गई है.
बता दें कि बीते फरवरी माह रुड़की में शराब पीने से 48 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 103 लोगों बीमार हो गए थे. वहीं, देहरादून के पथरिया बाग में भी जहरीली शराब पीने से एक सेवानिवृत्त जवान समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके चलते शराब ठेकों पर अनियमितताओं को लेकर प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.