उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट्स में छलक रहे जाम, आबकारी विभाग ने मारा छापा - Liquor sale in dehradun restaurant

उत्तराखंड की राजधानी में इन दिनों बिना लाइसेंस की शराब परोसी जा रही है और राजस्व को चूना लगाया जा रहा है. सूचना पर आबकारी विभाग ने राजपुर स्थित यूके रेस्टोरेंट में छापेमारी की और मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब समेत नशे का सामान जब्त किया.

देहरादून
बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट्स में छलक रहा जाम

By

Published : Sep 26, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Sep 26, 2020, 5:03 PM IST

देहरादून: राजधानी के रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस की शराब परोसी जा रही थी. इसकी सूचना पर आबकारी विभाग ने राजपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में छापेमारी की. इस दौरान आबकारी की टीम को मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब और नशे की सामाग्री बरामद हुई.

बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट्स में छलक रहे जाम,

रेस्टोरेंट से भारी मात्रा में अवैध नशे की सामग्री बरामद

आपको बता दें कि लाइसेंसी बार में शराब पिलाने की छूट मिलने के पहले दिन से ही कुछ रेस्टोरेंट में अवैध नशे की गतिविधियां शुरू हो गई हैं. राजपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में जब आबकारी विभाग ने छापामारी की तो मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब और नशे की सामग्री बरामद हुई. जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट में शराब पिलाने के लिए एक दिवसीय बार लाइसेंस का प्रावधान है, लेकिन वर्तमान समय में इसकी लाइसेंस की अनुमति नहीं है. ऐसे में देहरादून के रेस्टोरेंट्स में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब परोसने का गोरखधंधा फिर से शुरू होता दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें:पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर नाबालिग की तस्वीरें लेकर किया ब्लैकमेल

रेस्टोरेंट में परोसी जा रही शराब भी अवैध पाई गई

राजपुर रोड स्थित यूके रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में शराब परोसने का मामला सामने आया है. आबकारी नीति के अनुसार किसी को भी भारी मात्रा में शराब खरीदने के लिए गोदामों की जगह लाइसेंसी दुकानों से शराब खरीदनी पड़ती है. लेकिन राजपुर रोड यूके रेस्टोरेंट्स में जो शराब भारी मात्रा में बरामद की गई है वह ना तो गोदाम से ली गई है और ना ही किसी दुकान से खरीदी गई है. ऐसे में इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि रेस्टोरेंट द्वारा यह अवैध शराब कहां से लाई गई.

रेस्टोरेंट्स मालिक लगा रहे हैं राजस्व को चूना

आबकारी से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में शुक्रवार से लाइसेंसी बार को खोलने अनुमति विभाग द्वारा दी गई थी. इसी आड़ में शहर के कुछ बड़े रेस्टोरेंट अवैध तरीके से नशा परोस कर राजस्व को चूना लगा रहे हैं.

Last Updated : Sep 26, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details