देहरादून:थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कैनाल रोड पर एक रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान टीम द्वारा अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब को लेकर रेस्टोरेंट के मालिक को जमकर फटकार लगाई गई. साथ ही टीम द्वारा क्लब संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर मौके पर मौजूद अवैध शराब को जब्त किया गया.
पिछले कई दिनों से आबकारी विभाग को रेस्टोरेंट्स में शराब पिलाए जाने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए देर रात छापेमारी कर अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब जब्त कर ली.