उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट पर आबकारी विभाग का छापा, परोसी जा रही थी अवैध शराब - Excise Department Dehradun

देहरादून के एक रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग ने देर रात छापा मारा. इस दौरान टीम ने मौके से अवैध शराब बरामद की और क्लब संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई.

dehradun
देहरादून

By

Published : Dec 6, 2020, 12:57 PM IST

देहरादून:थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कैनाल रोड पर एक रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान टीम द्वारा अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब को लेकर रेस्टोरेंट के मालिक को जमकर फटकार लगाई गई. साथ ही टीम द्वारा क्लब संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर मौके पर मौजूद अवैध शराब को जब्त किया गया.

पिछले कई दिनों से आबकारी विभाग को रेस्टोरेंट्स में शराब पिलाए जाने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए देर रात छापेमारी कर अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब जब्त कर ली.

पढ़ें-उत्तराखंड के किसानों ने भी किया दिल्ली कूच, कांग्रेस ने की कृषि बिलों को रद्द करने की मांग

सहायक आबकारी आयुक्त मनोज उपाध्याय ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद क्लब में छापेमारी की कार्रवाई की गई है. मौके पर प्रबंधक से कागजात मांगे गए तो उनके द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाए गए. मनोज उपाध्याय ने कहा कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details