देहरादून: कोरोना के कारण प्रदेश में लगाये गये कोरोना कर्फ्यू और बाजारबंदी का असर पर अब राजस्व पर दिखने लगा है. शराब की बिक्री में आई कमी की वजह से आबकारी विभाग को अच्छा खासा नुकसान भुगतना पड़ रहा है. आबकारी विभाग को अब तक 300 करोड़ का नुकसान हो चुका है.
पढे़ं-विश्व पर्यावरण दिवस: CM तीरथ रावत के सामने प्रस्तुतीकरण देगा वन विभाग
कोरोना काल के पिछले दो महीने सरकारी खजाने पर भारी पड़े हैं. अब तक अप्रैल और मई महीने में सरकार को करीब 1100 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है.ये राजस्व उसे खुद के संसाधनों से मिलता है. वित्तीय वर्ष के शुरुआती दो महीनों में राज्य सरकार की आर्थिकी के लिए यह बहुत बड़ा झटका है, तो वहीं सबसे ज्यादा राजस्व की हानि आबकारी सेक्टर से हुई है. आबकारी विभाग को अब तक 300 करोड़ का नुकसान हो चुका है.