उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू से आबकारी विभाग को झटका, 300 करोड़ का हुआ नुकसान - 1100 crore revenue loss due to covid curfew

कोविड कर्फ्यू के कारण अब तक 300 करोड़ का नुकसान हो चुका है.

excise-department-has-suffered-a-loss-of-300-crores-due-to-corona-curfew
कोरोना कर्फ्यू से आबकारी विभाग को झटका

By

Published : Jun 5, 2021, 6:52 PM IST

देहरादून: कोरोना के कारण प्रदेश में लगाये गये कोरोना कर्फ्यू और बाजारबंदी का असर पर अब राजस्व पर दिखने लगा है. शराब की बिक्री में आई कमी की वजह से आबकारी विभाग को अच्छा खासा नुकसान भुगतना पड़ रहा है. आबकारी विभाग को अब तक 300 करोड़ का नुकसान हो चुका है.

कोरोना कर्फ्यू से आबकारी विभाग को झटका

पढे़ं-विश्व पर्यावरण दिवस: CM तीरथ रावत के सामने प्रस्तुतीकरण देगा वन विभाग

कोरोना काल के पिछले दो महीने सरकारी खजाने पर भारी पड़े हैं. अब तक अप्रैल और मई महीने में सरकार को करीब 1100 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है.ये राजस्व उसे खुद के संसाधनों से मिलता है. वित्तीय वर्ष के शुरुआती दो महीनों में राज्य सरकार की आर्थिकी के लिए यह बहुत बड़ा झटका है, तो वहीं सबसे ज्यादा राजस्व की हानि आबकारी सेक्टर से हुई है. आबकारी विभाग को अब तक 300 करोड़ का नुकसान हो चुका है.

पढे़ं-माता-पिता को नहीं पता दुनिया छोड़ कर चला गया उनका लाल

अपर आबकारी आयुक्त उदय सिंह राणा ने बताया कि कोरोना काल में सबसे पहले सभी को अपनी सुरक्षा करनी है. यह नुकसान की भरपाई भी धीरे-धीरे की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि 8 तारीख से उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश में शराब की दुकानें खुल जाएंगी.

पढे़ं-कृषि कानूनों के विरोध में AAP पार्टी, BJP विधायक आवास के बाहर कार्यकर्ता बजाएंगे थाली

कोविड कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकानें बंद होने एक तरफ जहां आबकारी के राजस्व को नुकसान हुआ है तो वहीं इन दिनों शराब की तस्करी भी बढ़ी है. पुलिस हर दिन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रही है. फिर भी प्रदेश में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details