देहरादूनः उत्तराखंड में शराब के ओवर रेटिंग के मामले तो अक्सर आबकारी विभाग में सुनाई देते रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद कभी भी विभाग के अधिकारी मामले पर सक्रिय होते हुए नहीं दिखाई दिए. लेकिन इस बार देहरादून और हरिद्वार जिले में अवैध शराब के कुछ मामले सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बड़ी बात ये है कि आबकारी विभाग में इन मामलों के सामने आने के बाद देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी को हटाने की भी कार्रवाई हो चुकी है. यही नहीं, हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार भी अब कार्रवाई की जद में हैं. इस सबके बीच आबकारी विभाग के आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने एक और निर्देश अफसरों को जारी करते हुए अवैध शराब पर अल्टीमेटम दे दिया है.
दरअसल, आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने राज्य में अवैध और नकली शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जारी किए गए पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि राज्य में अवैध और नकली शराब के प्रकरण सामने आए हैं, जिससे ये साफ है कि ऐसे अवैध कामों को लेकर विभाग की तरफ से प्रभावी अंकुश नहीं लगाया जा सका है. जिससे न केवल राज्य में राजस्व की हानि हो रही है. बल्कि लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ हो रहा है. आबकारी आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि ऐसी स्थितियों से बचने के लिए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना सूचना तंत्र विकसित करना होगा. ताकि समय पर नकली शराब के मामलों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ेंःसीएम धामी की आबकारी विभाग में ताबड़तोड़ कार्रवाई, डीईओ देहरादून समेत कईयों पर हुआ एक्शन