ऋषिकेश: आबकारी विभाग और पुलिस लगातार कच्ची शराब पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास कर रहे हैं, मगर कच्ची शराब का धंधा करने वाले लोग विभागों की आंखों में धूल झोंकने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. आबकारी विभाग की छापेमारी में एक घर के अंदर दो दीवारों के बीच में कच्ची शराब का टैंक बनाकर छिपाने की जानकारी सामने आई है.
दरअसल, आधी रात को आबकारी विभाग ने अमित ग्राम गुज्जर प्लॉट गुमानीवाला में केवल सिंह के घर अचानक छापेमारी (Excise department raid in Gumaniwala) की. आबकारी विभाग की टीम को देख घर में सो रहे सभी लोगों में हड़कंप मच गया. आबकारी विभाग की टीम ने पूरे घर की तलाशी ली.
दीवार में बनाई थी दारू की खुफिया टंकी,. इस दौरान दो दीवारों के बीच में चिनाई कर छिपाकर रखे गए एक टैंक पर आबकारी विभाग की नजर पड़ी. पूछताछ करने पर घर के लोग टैंक के बारे में सही जवाब देने से बचते नजर आए. सख्ती से पूछताछ की गई तो केवल सिंह नाम के युवक ने परत दर परत कच्ची शराब के धंधे की पोल खोलने शुरू कर दी.
पढ़ें-Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट (Excise Inspector Prerna Bisht) ने बताया टैंक से 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. टैंक से बकायदा कमरे के अंदर पाइप लाइन भी बिछाई गई है. जैसे घरों में टोटी खोलने पर पानी आता है, वैसे ही केवल सिंह के घर पर टोंटी खोलने से कच्ची शराब निकलती हुई दिखाई दी. आबकारी विभाग की टीम ने केवल सिंह के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. अधिक जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जाएगा.