उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार, टारगेट पूरा करने का अल्टीमेटम - Uttarakhand Excise Department News

उत्तराखंड आबकारी विभाग इन दिनों राजस्व टारगेट के पेंच में फंसा हुआ है. जिसको लेकर आयुक्त ने अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है.

dehradun
आबकारी आयुक्त उत्तराखंड

By

Published : Feb 20, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 8:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड आबकारी विभाग इन दिनों राजस्व टारगेट के पेंच में फंसा हुआ है. प्रदेश में आबकारी विभाग को 3200 करोड़ का टारगेट दिया गया था. जिसमें विभाग अब तक महज 2400 करोड़ तक का ही रेवेन्यू जुटा सका है. जिसके बाद आयुक्त ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अल्टीमेटम दिया. वहीं आबकारी उदय सिंह राणा द्वारा आबकारी अधिकारियों को फरवरी माह तक कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत भी दी गई.

आबकारी आयुक्त उत्तराखंड

बता दें कि उत्तराखंड सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में शुमार आबकारी विभाग इन दिनों टारगेट पूरा करने में जुटा है. राजधानी देहरादून में आबकारी आयुक्त ने राज्य भर के जिला आबकारी अधिकारियों की बैठक बुलाकर जमकर फटकार लगाई. दरअसल, प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर जिलों में अधिकारियों की परफॉर्मेंस बेहद खराब है. आबकारी राजस्व के लिहाज से रुद्रप्रयाग और चमोली जिले की बेहतर रिपोर्ट पाई गई तो हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल जिले के आबकारी अधिकारियों कि खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए सुधार के निर्देश दिए गए.

आबकारी आयुक्त द्वारा अधिकारियों को 28 फरवरी तक का समय देते हुए टारगेट को पूरा करने का आदेश जारी किया गया है. बता दें कि इस बार प्रदेश में आबकारी विभाग को 3200 करोड़ का टारगेट दिया गया था. जिसमें विभाग अब तक महज 2400 करोड़ तक का ही रेवेन्यू जुटा सका है.

ये भी पढ़े:यहां शिव को चढ़ता है सिंदूर, हर कष्ट चुटकी में हो जाते हैं दूर

वहीं प्रदेश में नई आबकारी नीति को लेकर मंथन जारी है. इस बीच 2019-20 के राजस्व टारगेट को पूरा करने की कोशिशें चल रही हैं. बड़े जिलों की परफॉर्मेंस खराब होने से विभाग चिंतित है.

Last Updated : Feb 20, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details