उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पशुधन प्रसार अधिकारी पद के लिए ऑनलाइन हुई परीक्षा, 14436 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग - Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission conducted online examinations

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक बार फिर से सफलतापूर्वक ऑनलाइन परीक्षाएं संपन्न करवाई हैं.

Examination done online for the post of Livestock Extension Office
पशुधन प्रसार अधिकारी पद के लिए ऑनलाइन संपन्न हुई परीक्षा

By

Published : Dec 23, 2020, 8:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी तीसरी परीक्षा भी ऑनलाइन करा कर राज्य में पहली बार सफलतापूर्वक ऑनलाइन परीक्षा का संचालन किया है. आयोग ने पशुधन प्रसार अधिकारी पद के लिए परीक्षा करवाई. जिसमें 62.33% अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पदों, रेशम विभाग के अधिदर्शक, निरीक्षक के कुल 29 पदों पर ऑनलाइन परीक्षाएं संपन्न करवाई हैं. 21 दिसंबर और 23 दिसंबर को कुल 6 पारियों में इन परीक्षाओं को संपन्न करवाया गया. जिसकी परीक्षा देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी और गोपेश्वर में आयोजित की गई. परीक्षा में कुल 23157 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए. जिसमें 14436 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया.

ये भी पढ़ें :हरिद्वार में दुष्कर्म का एक और मामला आया सामने, रेप के बाद प्रेगनेंट हुई 15 साल की छात्रा

इस तरह कुल 62.33% अभ्यर्थियों ने परीक्षाएं दी है. कोविड-19 को देखते हुए सभी नियमों का पालन किया गया. खास बात यह है कि इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी भी संतुष्ट दिखाई दिए. उन्होंने परीक्षा की प्रक्रिया को लेकर खुशी जाहिर की. इन परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए उत्तर पुस्तिका 28 दिसंबर से आयोग अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा. जिसके बाद अभ्यर्थियों 28 दिसंबर से आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details