देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी तीसरी परीक्षा भी ऑनलाइन करा कर राज्य में पहली बार सफलतापूर्वक ऑनलाइन परीक्षा का संचालन किया है. आयोग ने पशुधन प्रसार अधिकारी पद के लिए परीक्षा करवाई. जिसमें 62.33% अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पदों, रेशम विभाग के अधिदर्शक, निरीक्षक के कुल 29 पदों पर ऑनलाइन परीक्षाएं संपन्न करवाई हैं. 21 दिसंबर और 23 दिसंबर को कुल 6 पारियों में इन परीक्षाओं को संपन्न करवाया गया. जिसकी परीक्षा देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी और गोपेश्वर में आयोजित की गई. परीक्षा में कुल 23157 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए. जिसमें 14436 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया.