देहरादून/भोपाल:फरवरी और मार्च का महीना मतलब बोर्ड एग्जाम का वक्त, जहां हर स्टूडेंट्स प्रेशर के दौर से गुजरता है. क्योंकि यही वो दो महीनें होते हैं जो स्टूडेंट्स की सालभर की मेहनत को मुकाम तक पहुंचाने का काम करते हैं. हर स्टूडेंट्स की ख्वाहिश रहती है कि वो एग्जाम में अच्छे से अच्छे नंबर लाए. ईटीवी भारत भी 'परीक्षा की पाठशाला' प्रोग्राम के जरिए छात्रों को अच्छे नंबर लाने में मदद कर रहा है. आज हम स्टूडेंट्स को कुछ अहम टिप्स बताने जा रहे हैं. जिनकी मदद से हर स्टूडेंट्स सवालों का सही आंसर देकर अधिक से अधिक नंबर ला सकता हैं.
सबसे पहले पेपर पढ़े, फिर सॉल्व करें
अक्सर स्टूडेंट्स पेपर मिलते ही उसे सॉल्व करने में जुट जाते हैं, पर ऐसा करने से अच्छा है कि पहले पूरा पेपर पढ़ें, फिर उन प्रश्नों को पहले हल करें, जिसके बारे में सबसे अधिक जानते हैं.
जिन प्रश्नों पर हो कमांड उसे पहले करें हल
स्टूडेंट्स को सबसे पहले उन प्रश्नों को हल करना चाहिए, जिनके बारे में उन्हें ज्यादा पता है, ऐसा करने से कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है.
कम शब्दों में सही उत्तर लिखें
स्टूडेंट्स प्रश्नों के उत्तर परफेक्ट लिखने की कोशिश करें, आप जितना अच्छा उत्तर लिखेंगे, उतने ही अच्छे अंक मिलने की संभावना होती है.