देहरादून:वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए हर कोई अपनी ओर से कुछ ना कुछ योगदान कर रहा है. इसी कड़ी में उत्तरांचल ईएमई कोर सेवानिवृत्त सैनिक संस्था ने कोरोना की रोकथाम के लिए एक दिन की पेंशन योगदान देने की घोषणा की है. पूर्व सैनिकों ने उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना और श्रद्धांजलि भी अर्पित की है. जिन्होंने इस संक्रमण से अपनी जान दे दी है.
EME कोर के पूर्व सैनिकों ने एक दिन की पेंशन देगी. ये भी पढ़ें:लॉकडाउन: कर्नाटक में फंसे उत्तराखंड के नौ लोग, रहने और खाने की नहीं कोई व्यवस्था
दरअसल, उत्तरांचल ईएमई कोर सेवानिवृत सैनिक संस्था का गठन एक साल पहले हुआ था. तब से यह संस्था एक गैर राजनीतिक संगठन के रूप में सामाजिक सरोकारों से जुड़कर कार्य कर रही है. पूर्व सैनिकों का कहना है कि ईश्वर से कामना करते हैं कि समूचा विश्व इस संक्रमण से जल्द मुक्त हो.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में ढील पर VHP नेता ने उठाए सवाल, जानें क्या है आम लोगों की प्रतिक्रिया
सैनिक संस्था के फाउंडर आर एस असवाल ने कहा कि संस्था के सभी सदस्यों ने कोरोना से रोकथाम के लिए एक दिन का पेंशन योगदान देने की घोषणा दी है. संस्था ने उन लोगों के प्रति संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिन्होंने इस संक्रमण से अपनी जान दे दी है. हम उनके परिवार की खुशहाली और धैर्य रखने की ईश्वर से कामना करते हैं. ईएमई कोर के पूर्व सैनिक अपनी एक दिन की पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में समर्पित करेंगे.