देहरादून: गौरव सेनानी पूर्व सैनिक और पूर्व अर्धसैनिक एसोसिएशन के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने सीएसडी कैंटीन पहुंचे. जहां उन्होंने कैंटीन में उनसे भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. पूर्व सैनिकों का कहना है कि सेवानिवृत्त हुए गौरव सेनानियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है.
पूर्व सैनिकों ने कहा जवान जेसीओ के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही सीएसडी के अंदर लिकर और जनरल स्टोर एक जैसा होना चाहिए. पूर्व सैनिकों का कहना है कि अफसर के लिए अलग कोटा निर्धारित नहीं होना चाहिए और जवान जेसीओ जिस लिकर और सामान को ज्यादा चाहते हैं, उन्हें संख्या के अनुसार डिमांड दी जाए. उन्होंने कहा कैंटीन में जवान और जेसीओ के लिए प्रतीक्षालय शेड और बैठने की उचित व्यवस्था की जाए. इसके अलावा सीएसडी मैनेजर, जवान और जेसीओ रैंक से भी होना चाहिए. जिससे वह उनकी परेशानियों को भी समझें.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ में हादसा, हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से UCADA अधिकारी की मौत