उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सैनिकों की सहायता राशि बढ़ेगी, प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश - सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

शनिवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार गणेश जोशी सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सैनिकों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं का सम्मान और सहायता राशि बढ़ाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए.

Cabinet Minister Ganesh Joshi
Cabinet Minister Ganesh Joshi

By

Published : Apr 17, 2021, 7:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सैनिक लंबे समय से उन्हें राज्य सरकार से मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं. अभीतक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया था. वहीं अब तीरथ सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों को सहायता राशि बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-UPNL कर्मियों की बड़ी जीत, निष्कासित कर्मियों की होगी नियुक्ति, कैबिनेट की उपसमिति बनेगी

इस दौरान मंत्री जोशी ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक भी की. इसके अतिरिक्त उन्होंने दूसरे विश्वयुद्ध के पेंशनरों की अनुदान राशि, एनडीए, आईएमए और ओटीए में चयनित सैनिक आश्रित अभ्यर्थियों की वर्तमान प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा. साथ ही सैनिक कल्याण कार्यालयों के लिए वाहन खरीद एवं वीरता चक्र शृंखला के पुरस्कार विजेताओं को रोडवेज बसों के किराये में छूट का प्रस्ताव भी बनाने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details