उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: पूर्व पालिकाध्यक्ष ने CM त्रिवेंद्र को लिखा पत्र, नगर पालिका के कार्यों में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप - Corona Virus

पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने नगर पालिका में कराए जा रहे कार्यों की जांच कराने के लिए सीएम त्रिवेंद्र को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में नगरपालिका में कराए जा रहे कार्यों में में भष्ट्राचार होने की बात कही है. साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
पूर्व पालिकाध्यक्ष ने CM त्रिवेंद्र को लिखा पत्र

By

Published : May 13, 2020, 10:39 PM IST

मसूरी: पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर लॉकडाउन के दौरान मसूरी नगर पालिका में किए जा रहे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. ओपी उनियाल ने कहा कि हाल में ही पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से बताया गया था कि नगरपालिका आर्थिक संकट से जूझ रही है. वहां इस बार टैक्स की वसूली न होने के कारण नगर पालिका के पास पैसे नहीं है.

पूर्व पालिकाध्यक्ष ने CM त्रिवेंद्र को लिखा पत्र

पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने बताया कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के निर्देशों के बाद मसूरी माल रोड में करीब एक करोड़ रुपए में सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं झूला घर में पूर्व में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा किए गए निर्माण को भी ध्वस्त किया गया. जिसमें पूर्व में करोड़ों रुपए लगाये जा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान मसूरी में लॉज पार्किंग का निर्माण शुरू किया गया था. जिसमें कुछ जनप्रतिनिधियों ने घोटाले की बात कर पार्किंग को निर्माण को रुकवाया था. परंतु वर्तमान पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा उसी निर्माण पर उसी डिजाइन पर निर्माण शुरू कर दिया गया है. इस दौरान पालिका प्रशासन से तत्काल मैसनिक लॉज पार्किंग का ब्लूप्रिंट सार्वजनिक करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें:बीजेपी विधायक ने बैंक के सहयोग से जरूरतमंदों को बांटे राशन

उन्होंने बताया कि मसूरी नगर पालिका का माउंट रोड में कैंप ऑफिस है. जिसके साथ ही उनके कार्यालय में पालिका का गेस्ट हाउस बनाया गया था. परंतु पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा गेस्ट हाउस अपने करीबियों को रहने के लिए दे दिया गया है जो नियमानुसार गैर कानूनी है. उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा चुनाव के समय पर बड़े-बड़े वादे किए गए थे. परंतु दो साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है. मात्र जनता के पैसों की बंदरबांट की जा रही है.

ये भी पढ़ें:रिक्शा श्रमिकों ने विधायक को भेजा ज्ञापन, आर्थिक मदद की गुहार

पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि नगरपालिका में पिछले दो साल में हुए कामों की जांच की जाए. साथ ही पालिका में कार्यरत कर्मचारियों को समय से वेतन दिलवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details