उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: पांचवें वित्त आयोग का गठन, पूर्व IAS इंदु कुमार पांडेय बने अध्यक्ष - वित्त आयोग उत्तराखंड

आयोग का कार्यकाल एक साल का होगा. राज्य वित्त आयोग पंचायतों और स्थानीय निकायों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करेगा.

उत्तराखंड

By

Published : Nov 5, 2019, 7:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पांचवें वित्त आयोग को लेकर मगंलवार को वित्त सचिव अमित नेगी ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ उत्तराखंड को 5वां वित्त आयोग मिल गया है. पांचवें वित्त आयोग में कई अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

पढ़ें-उत्तराखंड में खुलेगा देश का पहला एनवायरमेंट स्कूल, पहाड़ी क्षेत्र में जमीन की तलाश शुरू

मगंलवार को वित्त सचिव अमित नेगी द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार उत्तराखंड के पांचवें वित्त आयोग का गठन सेवा निर्मित आईएएस अधिकारी इंदु कुमार पांडे की अध्यक्षता में किया गया है. जिसमें दो अन्य सदस्य सचिव सम्मिलित होंगे. इसमें पूर्व आईएएस एमसी जोशी आयोग के सदस्य होंगे. वहीं, भूपेश चंद तिवारी और अपर सचिव स्तर के अधिकारी आयोग में सदस्य सचिव होंगे.

पांचवें वित्त आयोग का हुआ गठन.

बता दें कि इस आयोग का कार्यकाल एक साल का होगा. राज्य वित्त आयोग पंचायतों और स्थानीय निकायों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करेगा. साथ ही वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में दिए गए तमाम विषयों के संबंध में राज्यपाल को अपनी संस्तुतियां देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details