देहरादून:कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक राजकुमार ने ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर एसपी ट्रैफिक को एक ज्ञापन सौंपा है. ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों और पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि तय रूट दिए जाने के बावजूद ई-रिक्शा संचालकों के चालान किए जा रहे हैं.
पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि 13 फरवरी 2020 को ई-रिक्शा संचालन पर से प्रतिबंध हटाया गया था. जिसमें ई-रिक्शा के रूट तय किए गए थे, परंतु अब उन्हीं तय किए गए रूटों पर उनके चालान किए जा रहे हैं. जिससे ई-रिक्शा चालकों के लिए परेशानियां उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि देश अभी कोरोना की मार से उभरा नहीं है और सरकार ई-रिक्शा चालकों का उत्पीड़न कर रही है. ई-रिक्शा चालक भारी परेशानी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं और अपने परिवार का गुजारा करने में असमर्थ हैं.