देहरादून: नए उद्योगों को प्रोत्साहित करने को उत्तराखंड सरकार ने श्रम कानूनों में बड़े बदलाव किए हैं. उन्हें 30 जुलाई को राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. त्रिवेंद्र सरकार के श्रम कानून के खिलाफ पूर्व सीएम हरीश रावत 17 अक्टूबर को रुद्रपुर और हरिद्वार सिडकुल में पदयात्रा निकालने जा रहे हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत का मानना है कि भाजपा सरकार के श्रम कानून मजदूर विरोधी ही नहीं बल्कि उत्तराखंड विरोधी भी हैं.
हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार के सामने बेरोजगारी का सवाल तो उठा. मगर राज्य सरकार इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है. सिडकुल में कई पद रिक्त पड़े हुए हैं. ऐसे में राज्य सरकार को उद्यमियों के साथ एमओयू साइन करना चाहिए. लेकिन यह अवसर निरंतर हाथों से निकल रहा है. काम के घंटे बढ़ाने से श्रमिकों का शोषण हो रहा है और उनका वेतन घटा दिया जा रहा है. प्रदेश का श्रम विभाग श्रमिक विरोधी हो गया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने श्रम कानून बनाकर अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारी है.