देहरादून:मुख्यमंत्री रहने और उसके बाद भी कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत पहाड़ी उत्पादों की ब्रांडिंग करते आ रहे हैं. आम भुट्टा नींबू पार्टी के अलावा खिचड़ी, मशरूम भोज कार्यक्रम आयोजित करके पूर्व सीएम हरीश रावत ने खूब सुर्खियां बटोरी है. इसके अलावा मंडुआ, कोदा, झंगोरा जैसे उत्पादों को जमकर प्रमोट करते आ रहे हैं. अब माल्टा को प्रचार करने के लिए उन्होंने माल्टा खाओ प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि आगामी 18 दिसंबर को वे माल्टा प्रेमियों को माल्टा प्रतियोगिता में आमंत्रित कर रहे हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लोगों को नियम बताते हुए कहा कि जो 5 मिनट में सर्वाधिक माल्टा खाएगा, उसको माल्टा श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा. पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी वे कल साझा करेंगे.