मसूरी: प्रदेश में हरेला को बढ़ावा देने के लिए मसूरी नगर किसान कांग्रेस कमेटी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने शिरकत की. मसूरी पहुंचे हरीश रावत ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ फल व अन्य पौधे रोपे. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि जनहित में हमें आगे आकर प्रकृति को बढ़ावा देने का काम करना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर करोना संक्रमण को लेकर ठोस नीति के तहत काम न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार को राहुल गांधी ने 22 फरवरी को कोरोना संक्रमण को लेकर सचेत कर दिया था, मगर सरकरार ने उनकी बातों को दरकिनार किया. जिसके कारण आज देश के हालात खराब हैं.
मसूरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना पढ़ें-राम मंदिर भूमिपूजन की तैयारियां पूरी, 32 सेकेंड में आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री
हरीश रावत ने कहा केंद्र सरकार अब अरबों रुपए के राहत पैकेज की बात कर रही है मगर, धरातल पर किसी की मदद नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा अगर केंद्र सरकार आमजन के खाते में ₹10000 राहत के तौर पर डाल देती तो उससे लोगों को सीधे फायदा मिलता, साथ ही इससे देश की आर्थिकी भी चल पड़ती.
पढ़ें-केदारनाथ मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित, क्रमिक अनशन किया शुरू
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को कांग्रेस को मजबूत करने के लिये रचनात्मक कार्य करने के साथ ही आम जन के हितों के लिए मिल जुलकर आगे आना चाहिए. इस दौरान हरीश रावत ने उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यतेन्द्र सिंह को अस्पताल में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मसूरी में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. जिसके कारण यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए उन्होंने यहां अस्पताल की नींव रखी थी.