देहरादून:जैसे-जैसे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे प्रदेश की सियासत गरमाती जा रही है. भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने सोमवार को हल्द्वानी के ऊंचापुल में रामलीला में दशरथ की भूमिका निभाई थी. बंशीधर भगत पिछले 5 दशक से रामलीलाओं में अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं. वहीं, दशरथ के रामलीला में अभिनय को लेकर हरदा ने निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दशरथ के वेश में बंशीधर जी. देखना, ख्याल रखो कहीं यह भव्य दशरथ 2022 में भाजपा रूपी मंथरा के षड्यंत्र का शिकार न हो जाएं.