देहरादून: रायपुर विधानसभा (Raipur Assembly) में आयोजित विजय शंखनाद जनसभा (Vijay Shankhnad Jansabha) में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Ex CM Harish Rawat) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस कार्यकाल में किए गए कार्यों की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार आएगी तो एक साल में रिक्त 28 हजार पद भरे जाएंगे.
हरीश रावत ने कहा हमे देश को भी बचाना है और देश के लोकतंत्र को भी बचाना है. आज अडानी और अंबानी की पूंजी हजारों गुना बढ़ गई है, लेकिन हम सब की आमदनी घट गई. जिस दिन से मोदी सरकार (Modi government) आई उस दिन से खाने का तेल महंगा हो गया. बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा दो आदमी को अरबपति बनाने के लिए मोदी सरकार लोगों की जेबों में डाका डाल रही है. गैस सिलेंडर के बढ़ रहे दामों के जरिए मोदी सरकार बकायदा लाइसेंसी तौर पर आपको लूट रही है. दुनिया भर में पेट्रोल के दाम कम हो रहे, लेकिन हिंदुस्तान में लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं.