डोईवाला:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार पंचायत चुनाव न करा कर संविधान संशोधन विधेयक का गला घोटने का काम कर रही है. बीजेपी सरकार ने निकाय चुनाव के समय भी ऐसा ही काम किया था और अब पंचायत चुनाव को भी टालना चाहती है.
एक सम्मान समारोह में हिस्सा लेने डोईवाला पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने बुजुर्ग किसान व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया. इस मौके पर हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंचायत में एक जनप्रतिनिधि से दूसरे जनप्रतिनिधि को ही बस्ता सौंपता है और विशेष परिस्थितियों में ही प्रशासक नियुक्त किए जाते हैं. जबकि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार ने इसे फैशन बना लिया है. बीजेपी ने नगरपालिका के चुनाव में भी ऐसा ही किया और अब पंचायत में भी ऐसा करने जा रही है.