उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव टालकर संविधान संशोधन विधेयक का गला घोंट रही BJP- हरीश रावत - नगर पालिका चुनाव

पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य सरकार को पंचायत चुनाव के मुद्दे पर घेरा है. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार संविधान संशोधन विधेयक का गला घोटने का काम कर रही है. त्रिवेंद्र सरकार नगर पालिका चुनाव की तरह पंचायत चुनाव भी नहीं कराना चाहती.

हरदा का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला

By

Published : Jul 16, 2019, 3:25 PM IST

डोईवाला:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार पंचायत चुनाव न करा कर संविधान संशोधन विधेयक का गला घोटने का काम कर रही है. बीजेपी सरकार ने निकाय चुनाव के समय भी ऐसा ही काम किया था और अब पंचायत चुनाव को भी टालना चाहती है.

एक सम्मान समारोह में हिस्सा लेने डोईवाला पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने बुजुर्ग किसान व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया. इस मौके पर हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंचायत में एक जनप्रतिनिधि से दूसरे जनप्रतिनिधि को ही बस्ता सौंपता है और विशेष परिस्थितियों में ही प्रशासक नियुक्त किए जाते हैं. जबकि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार ने इसे फैशन बना लिया है. बीजेपी ने नगरपालिका के चुनाव में भी ऐसा ही किया और अब पंचायत में भी ऐसा करने जा रही है.

हरदा का राज्य सरकार पर हमला

हरीश रावत ने कहा कि संविधान संशोधन विधेयक में जिसके जरिए पंचायतों को जो अधिकार मिले हैं, यह उसकी हत्या है. ऐसा लगता है कि राज्यपाल भी इस विधेयक से सहमत नहीं हैं और विधेयक में ऐसी खामियां हैं. जिन खामियों के कारण राज्यपाल की अनुमति नहीं मिल पा रही है.

पढ़ें- नारेबाजी होता देख BJP जिला मंत्री को आया गुस्सा, सबके सामने बजरंग दल के कार्यकर्ता को धुना

इसके साथ ही हरीश रावत ने उत्तराखंड में युवाओं की बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर कहा कि वो जल्द ही युवाओं को जागरूक करने के लिए पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं और इसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details