उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIT शिलान्यास को लेकर जानिए क्यों हरदा ने कहा कि BJP सरकार ने किया पाप

एनआईटी सुमाड़ी के भूमिपूजन और शिलान्यास को लेकर हरीश रावत ने राज्य सरकार को घेरा है. हरदा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार साल 2014 में एनआईटी कैंपस का शिलान्यास कर चुकी है और अब त्रिवेंद्र सरकार इसे फिर से एनआईटी के स्थाई कैंपस का शिलान्यास बता रही है.

हरीश रावत, harish rawat

By

Published : Oct 20, 2019, 10:57 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में एनआईटी के स्थाई कैंपस को लेकर भले ही भूमिपूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न कराया जा चुका हो, लेकिन इस पर अब भी राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कैंपस के शिलान्यास को लेकर इस बार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक ट्वीट के जरिए बीजेपी सरकार को घेरा है.

हाल ही में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी एनआईटी के स्थाई कैंपस का भाजपा सरकार द्वारा शिलान्यास किए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आपको बता दें कि साल 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एनआईटी का शिलान्यास किया था, लेकिन इसका निर्माण नहीं हो पाया. इसके बाद स्थाई कैंपस न बनने के चलते स्थानीय लोगों और छात्रों ने विरोध किया तो अब जाकर एनआईटी के स्थाई कैंपस का शिलान्यास करवाया गया है.

पढ़ें- गधी के दूध से बन रहा ब्यूटी प्रोडक्ट, जानिए इसकी उपयोगिता

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि केंद्र और राज्य की सरकार ने एक बड़ा पाप कर दिया है. कांग्रेस सरकार ने साल 2014 में इसका शिलान्यास करवाया था और अब बीजेपी सरकार पूर्व में करवाए गए शिलान्यास के बाद इसे स्थाई कैंपस का शिलान्यास बता रही है. बीजेपी सरकार को झूठ नहीं बोलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details