उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सियासत: हरीश रावत के बदले सुर, अब दलित चेहरे को बनाना चाहते हैं CM!

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम पद को लेकर एक बार फिर से नया बयान दिया हैं. उन्होंने कहा कि कहा वह भी चाहते हैं कि पंजाब की तरह उत्तराखंड में भी किसी दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जाए और वह अपने राजनीतिक करियर में एक बार ऐसा देखना चाहते हैं.

हरीश रावत के बदले सुर

By

Published : Feb 19, 2022, 10:37 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 10:55 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी, लेकिन मतदान के बाद से वह खुद को मुख्यमंत्री बनाने या घर बैठने की बात कहते नजर आने लगे थे. वहीं, इन सबके बीच उन्होंने फिर से दलित सीएम का राग आलापना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर एक बार फिर उत्तराखंड में राजनीति तेज हो गई है.

मतदान खत्म होते ही हरीश रावत मुख्यमंत्री पद को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. चुनाव से पहले हरीश रावत ने किसी दलित को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जाहिर की थी और इसके ठीक बाद उन्होंने यशपाल आर्य और उनके बेटे को कांग्रेस में शामिल करवाया था. इसके बाद हरीश रावत का नया बयान आया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री वहीं बनेगा, जिसे विधायक अपना नेता चुनेंगे.

हरीश रावत के बदले सुर

ये भी पढ़ें:मेनिफेस्टो की पहली लाइन पर ही कंफ्यूज हुई कांग्रेस, गैस सब्सिडी पर BJP ने घेरा

उसके कुछ ही दिनों बाद सब ने देखा कि कैसे हरीश रावत ने खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के लिए पार्टी पर दबाव बनाया और खुद के मुख्यमंत्री बनने या घर बैठने की बात तक कह डाली. वहीं, एक बार फिर से हरीश रावत ने सीएम पद को लेकर दलित चेहरे का राग छेड़ा हैं. उन्होंने कहा वह भी चाहते हैं कि पंजाब की तरह उत्तराखंड में भी किसी दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जाए और वह अपने राजनीतिक करियर में एक बार ऐसा देखना चाहते हैं.

वहीं, हरीश रावत के इस नए बयान से उत्तराखंड में राजनीति गरमा गई है. हरीश रावत के दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर भाजपा हमलावर दिखाई दे रही है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने कहा कि हरीश रावत अपने बयानों से हमेशा लड़ते रहे हैं. अब जब अपनी सरकार बनने का दावा हरीश रावत कर रहे हैं तो दलित को छोड़कर खुद मुख्यमंत्री बनने की जद्दोजहद में जुट गए हैं.

Last Updated : Feb 19, 2022, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details