उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किशोर उपाध्याय पर हुई कार्रवाई पर हरीश रावत बोले, बीजेपी नेताओं से उनका मिलना मुझे भी अटपटा लगा

उत्तराखंड में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पर पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस ने किशोर उपाध्याय को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. कांग्रेस की इस कार्रवाई पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत का भी बयान आया है.

harish rawat on kishor upadhyay
किशोर उपाध्याय पर हुई कार्रवाई पर हरीश रावत बोले

By

Published : Jan 12, 2022, 9:32 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 10:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. जिसके बाद से उत्तराखंड के सियासी गलियारों से हलचल तेज है. वहीं, किशोर उपाध्याय पर हुई कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने इसके पीछे के कारणों के बारे में बताया है.

किशोर उपाध्याय पर कांग्रेस पार्टी की कार्रवाई को लेकर हरीश रावत ने कहा कि इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे पार्टी को उनके खिलाफ क्या-क्या प्रमाण मिलेंगे होंगे? इस पर मेरी कोई चर्चा नहीं हुई, जब चर्चा होगी. तब में बताऊंगा, लेकिन राजनीति के अंदर आपको केवल शब्दों से ही नहीं, कभी-कभी व्यवहार से भी लोगों को आश्वस्त करना होता है कि आप सही दिशा में सोच रहे हैं और सही दिशा में कदम उठा रहे हैं. कुछ दिन पहले देर रात किशोर उपाध्याय बीजेपी के राष्ट्रीय नेता से मुलाकात की थी, जो मुझे भी अटपटा लगा. क्योंकि मैंने भी इस मुलाकात के फुटेज देखें थे.

ये भी पढ़ें:किशोर उपाध्याय को कांग्रेस ने सभी पदों से हटाया, आज बीजेपी में शामिल होने की थी चर्चा!

किशोर उपाध्याय मेरे वर्षों के सहयोगी हैं. उन पर हुई कार्रवाई को लेकर मैं कारणों को जानने की कोशिश करूंगा. मामले में मैं प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से बात करूंगा. क्योंकि मेरा इस विषय में कुछ कहना तभी सार्थक होगा.

किशोर उपाध्याय पर हुई कार्रवाई पर हरीश रावत बोले

मामले में कुछ तो प्रमाण आए होंगे, तभी उनके खिलाफ इस तरह का कदम उठाया गया होगा. उन्होंने मुझे जरूर बताया था कि सपा के लोग उनको उप्रीत करना चाहते हैं, लेकिन सिर्फ इस आधार पर किसी को नहीं हटाया जा सकता है. कांग्रेस बहुत सहनशील पार्टी है और लोगों को बहुत अवसर देती है. जरुर इससे आगे कुछ बात हुई होंगी. जिसके आधार पर कदम उठाया गया होगा. गौरतबल है कि बीते कुछ दिनों पहले किशोर उपाध्याय प्रदेश भाजपा के संगठन महासचिव अजय कुमार के आवास पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी से भी मुलाकात की थी.

Last Updated : Jan 12, 2022, 10:09 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details