देहरादून:पूर्व सीएम हरीश रावत अपने सोशल मीडिया पर एक ऐलान किया है. जिसके अनुसार वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए बधाई देने दिल्ली जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा राजनीतिक रूप से उनका दिल्ली के लिए यह अंतिम प्रवास होगा, क्योंकि, अब वह सिर्फ और सिर्फ उत्तराखंड में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने के लिए काम करेंगे.
पूर्व सीएम हरीश रावत उत्तराखंड के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. एक वक्त में उनकी केंद्र की राजनीति से लेकर प्रदेश की सियासत तक में खास मुकाम रहा है. उन्होंने यूपीए सरकार में केंद्रीय राज्य जल संसाधन मंत्री का पद संभाला था तो, वहीं उन्होंने सीएम के तौर पर उत्तराखंड की सत्ता की बागडोर भी संभाला है, उत्तराखंड कांग्रेस में हरदा सबसे बड़े चेहरे के तौर पर देखे जाते हैं, लेकिन 2017 से राज्य में कांग्रेस सत्ता पाने में असफल रही है. जिसका मलाल हरीश रावत को हमेशा से रहा है.
ये भी पढ़ें:एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी, दो जिलों की विधानसभाओं की करेंगे समीक्षा बैठक