देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुक्त व्यापार समझौता यानी RCEP की मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी के भाग लेने पर कटाक्ष किया है. हरदा ने पीएम मोदी की इस मीटिंग को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत में दुग्ध उद्योग पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से दूध, घी और दही को लेकर आरसेप (RCEP) के तहत समझौता करने जा रहे हैं.
हरीश रावत ने कहा कि पीएम मोदी आशियान के 10 देशों समेत 16 देशों के मध्य आरसेप की मीटिंग में हिस्सा लेने जा रहे हैं. आरसेप संधि के तहत ग्राफ के जो अंश प्रकाशित किए गए हैं, उनके लिए आरसेप एक डरावना सपना बनकर सामने आ रहा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि जिस देश को दूध, दही, घी का देश कहा जाता था, उस देश में अब दूध, घी और दही सब कुछ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से आएगा, क्योंकि गौ माता यहां की सड़कों पर घूम रही हैं.