उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: HC के आदेश पर वन विभाग जारी कर रहा बेदखली का नोटिस - forest department rishikesh

हाईकोर्ट के आदेश पर वन विभाग राजाजी पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को बेदखली का नोटिस जारी कर रहा है.

rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Jun 26, 2020, 6:50 PM IST

ऋषिकेश:राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बसे कुनाव गांव को लेकर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने वन विभाग से राजस्व सर्वे करने के बाद भूमि पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर वन भूमि खाली करवाने के आदेश दिए थे. जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई शुरू की.

जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने वन विभाग से गोहरी रेंज के अंतर्गत आने वाले कुनाव गांव का सर्वे कर वन भूमि को खाली करवाने का आदेश दिया है. जिसके बाद वन विभाग 19 जून से गोहरी रेंज के अंतर्गत वन भूमि का सर्वे कर रही है.

कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग ने जारी किया बेदखली का नोटिस.

पढ़ें:उत्तराखंड: महंगाई डायन से परेशान लोग, आज ये हैं फल और सब्जियों के दाम

वहीं, 25 जून तक सर्वे होने के बाद कुल 15 लोगों को नोटिस जारी करते हुए वन विभाग ने एक दिन के भीतर जवाब मांगा है. वहीं, नोटिस का जवाब मिलने के बाद वन विभाग अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू कर देगी. इसके साथ ही वन विभाग द्वारा सर्वे के आधार पर अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details