ऋषिकेश:राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बसे कुनाव गांव को लेकर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने वन विभाग से राजस्व सर्वे करने के बाद भूमि पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर वन भूमि खाली करवाने के आदेश दिए थे. जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई शुरू की.
ऋषिकेश: HC के आदेश पर वन विभाग जारी कर रहा बेदखली का नोटिस
हाईकोर्ट के आदेश पर वन विभाग राजाजी पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को बेदखली का नोटिस जारी कर रहा है.
जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने वन विभाग से गोहरी रेंज के अंतर्गत आने वाले कुनाव गांव का सर्वे कर वन भूमि को खाली करवाने का आदेश दिया है. जिसके बाद वन विभाग 19 जून से गोहरी रेंज के अंतर्गत वन भूमि का सर्वे कर रही है.
पढ़ें:उत्तराखंड: महंगाई डायन से परेशान लोग, आज ये हैं फल और सब्जियों के दाम
वहीं, 25 जून तक सर्वे होने के बाद कुल 15 लोगों को नोटिस जारी करते हुए वन विभाग ने एक दिन के भीतर जवाब मांगा है. वहीं, नोटिस का जवाब मिलने के बाद वन विभाग अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू कर देगी. इसके साथ ही वन विभाग द्वारा सर्वे के आधार पर अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किए जाएंगे.