उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पलटन बाजार में अतिक्रमण से बढ़ी परेशानी, राहगीरों का चलना हुआ दूभर

अतिक्रमण से देहरादून पलटन बाजार (Dehradun Paltan Bazar) में लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है. अब आप सोच रहे होंगे कि बाजार है तो जाम लगेगा. लेकिन बाजार में जाम लगने के दूसरे ही कारण हैं. इन समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल भी एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर से मिल चुके हैं. लेकिन किसी भी तरह का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.

Dehradun Encroachment
देहरादून अतिक्रमण से लोग परेशान

By

Published : Jul 26, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 2:31 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में अतिक्रमण (Dehradun Encroachment) के चलते शहर अपनी खूबसूरती खोता जा रहा है. शहर का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है, जहां सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण नहीं किया गया हो. इससे अक्सर जाम की स्थिति बनती है और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. देहरादून शहर का मुख्य बाजार पलटन बाजार है. यहां पर शहर के दूर-दराज के लोग खरीदारी करने आते हैं. लेकिन लोगों को पलटन बाजार (Dehradun Paltan Bazar) में जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को लेकर व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल भी एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर से मिल चुका है. लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.

देहरादून शहर के मुख्य बाजार पलटन बाजार में प्रतिदिन ही लोग खरीदारी करने जाते हैं. लेकिन दुकानों के सामने फड़ और रेहड़ी लगने से सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है. साथ ही दुकानदारों के पास पर्याप्त पार्किंग नहीं होने के कारण दुकानों पर आने वाले ग्राहकों की गाड़ियां भी सड़कों पर ही खड़ी होती हैं. इस कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनती है. हालांकि पुलिस और प्रशासन द्वारा फड़ और रेहड़ी के अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया जाता है, लेकिन उसके कुछ दिन बाद स्थिति जस की तस हो जाती है.

देहरादून पलटन बाजार में अतिक्रमण से बढ़ी परेशानी.
पढ़ें- अतिक्रमण हटाने गए निगम कर्मचारी पर व्यापारी ने किया हमला, हाथ हुआ फ्रैक्चर

देहरादून शहर की कमान संभालने के बाद एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने यातायात की व्यवस्था को सही करने को प्राथमिकता बताया था. जिसके बाद दून वैली व्यापार मंडल (Doon Valley Business Board) के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान पलटन बाजार में फड़ और रेहड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ बाजार में पार्किंग की व्यवस्था सही करने के लिए कहा गया था. जिस पर एसएसपी ने व्यापार मंडल को कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया था.
पढ़ें-देहरादून: नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़कों को कराया खाली

वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोग पलटन बाजार में फड़ और रेहड़ी लगाते हैं. बाजार में इन फड़ और रेहड़ी वालों के साथ ग्राहकों का झगड़ा होता है. जब एक फड़ और रेहड़ी लगती है तो बाकी दुकानदार भी अपनी दुकानों के सामने फड़ और रेहड़ी लगवाते हैं. जिस कारण बाजारों में जाम की स्थिति बन जाती है. साथ ही कहा कि पलटन बाजार में नगर कोतवाली थाना पुलिस भी इन फड़ और रेहड़ी को हटाने की कोशिश नहीं करती है. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने व्यापार मंडल को आश्वासन तो दे दिया है, लेकिन अब यह देखने वाली बात रहेगी कि पुलिस द्वारा बाजारों में लग रहे फड़ और रेहड़ी के खिलाफ कब कार्रवाई की जाती है. साथ ही डीजीपी ने भी ऐसे लोगों के लिए अपने मूल जनपदों से प्रमाण पत्र लाने के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jul 26, 2022, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details