डोईवालाः माजरी ग्रांट ग्राम पंचायत में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा घरेलू हिंसा को रोकने और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए 'हिंसा के अंधेरे से आशा के उजियारे तक' कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं को सरकार ने अनेकों अधिकार घरेलू हिंसा और दूसरी समस्याओं के लिए दिए हैं, लेकिन महिलाएं जानकारी के अभाव में उसका उपयोग नहीं कर पाती हैं. इस वजह से महिलाओं को घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ता है.
घरेलू हिंसा के लिए जागरूकता
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए माजरी ग्रांट क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें महिलाओं को उनके अधिकारों और घरेलू हिंसा में कैसे महिलाएं अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती हैं, इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. किस प्रकार कोर्ट-कचहरी और थाने में अपना सरकारी वकील करके घरेलू हिंसा के प्रति महिलाएं लड़ाई लड़ सकती हैं इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है.