विकासनगर: देहरादून की ग्राम पंचायत हरिपुर के बामनवाला गांव में सीसी मार्ग अधर में लटका हुआ है. लगभग 10 वर्ष पूर्व तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत हरिपुर के बामनवाला में लगभग 1 किमी संपर्क सीसी मार्ग के निर्माण के लिए 95 लाख की स्वीकृति की गई थी. इसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा मात्र 200 मीटर सीसी मार्ग का निर्माण करवाकर आगे आधा-अधूरा छोड़ दिया गया.
इस मार्ग से बामन वाला गांव के करीब 50 परिवार व एक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भी जुड़ा हुआ है. लेकिन एक दशक बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा इस मार्ग की सुध नहीं ली गई.
प्रति वर्ष बरसात के मौसम में मार्ग के गड्ढों में पानी भरने के कारण तालाब बन जाते हैं. जगह-जगह गड्ढे होने के चलते मार्ग पर चलना दूभर हो गया है. लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस कारण से ग्रामीणों में विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त है.