देहरादून:उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है. वहीं, कोरोना को देखते हुए शिक्षक विभिन्न केन्द्रों पर छात्रों की कॉपियां का मूल्यांकन करने पहुंचे. जहां कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं.
बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू. बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य तेज हो गया है. इस कड़ी में शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण में मूल्यांकन के काम को शुरू कर दिया है. राज्य में विभिन्न केन्द्रों पर दूसरे चरण के तहत आज से पांच जुलाई तक शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करेंगे. वहीं, पहले चरण की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 13 जून से 19 जून तक की गई.
बता दें कि, कोरोना को देखते हुए देहरादून जिले के शिक्षकों को ही जिले के केन्द्रों में उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए बुलाया गया है. हर बार की तरह इस बार भी कुमाऊं मंडल की कॉपियां गढ़वाल मंडल के केन्द्रों पर जांची जा रही हैं. जबकि, गढ़वाल मंडल की कॉपियों को कुमाऊं मंडल में मूल्यांकन किया जा रहा है.
पढ़ें:भारत की सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नेपाल बनाएगा कौवाक्षेत्र में बीओपी
राजधानी देहरादून में दो सेंटर बनाए गए हैं. एक राजपुर स्थित जीजीआईसी और दूसरा हरबटपुर गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में बनाया गया है. फिलहाल पूर्व में हुई परीक्षाओं की कॉपियों को जांचा जा रहा है. जबकि, बची परीक्षाओं के विषयों की कॉपियां 15 जुलाई के बाद जांची जाएगी. जिसके चलते छात्रों को अभी परीक्षा परिणामों के लिए अगस्त तक का इंतजार करना होगा.