देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में बीती 27 जुलाई को किन्नरों के दो गुटों में हुई मारपीट का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. दोनों गुट एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. जहां शुक्रवार को रजनी रावत के गुट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दूसरे गुट पर आरोप लगाए थे तो वहीं शनिवार को दूसरे गुट की शालू ने रजनी रावत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शालू ने कहा है कि यदि 7 दिनों के अंदर रजनी रावत के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वो विधानसभा के सामने अपने सहयोगियों के साथ सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगी.
किन्नर शालू ने रजनी रावत गुट पर देहरादून की जनता को परेशान करने व किन्नरों के साथ रंगदारी मांगने, मारपीट करने का आरोप लगाया है. शालू ने कहा कि रजनी रावत किन्नर समाज पर अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए देहरादून में पैदा हुए किन्नर बच्चों के साथ मारपीट करती है. उन्हें हथियार दिखाकर धमकाया जाता है. देहरादून में बधाई मांगने से मना करने पर उनके द्वारा कई बार हमले करवाए जाते हैं. जिसका वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें- सरकार के विरोध में बीजेपी सांसद तीरथ, बोले- देवप्रयाग से नहीं जुड़े 'हिलटॉप' का नाम