उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किन्नर विवाद: शालू ने रजनी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- नहीं हुई कार्रवाई तो विधानसभा के सामने करेंगी आत्मदाह - उत्तराखंड न्यूज

इससे पहले भी किन्रर रजनी रावत पर कई आरोप लग चुके है. हालांकि इस मालमे में शुक्रवार को रजनी गुट की किन्नर ने भी अपनी सफाई दी थी.

किन्नर विवाद

By

Published : Aug 3, 2019, 9:28 PM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में बीती 27 जुलाई को किन्नरों के दो गुटों में हुई मारपीट का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. दोनों गुट एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. जहां शुक्रवार को रजनी रावत के गुट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दूसरे गुट पर आरोप लगाए थे तो वहीं शनिवार को दूसरे गुट की शालू ने रजनी रावत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शालू ने कहा है कि यदि 7 दिनों के अंदर रजनी रावत के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वो विधानसभा के सामने अपने सहयोगियों के साथ सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगी.

किन्नरों के गुटों में झगड़े के बाद दूसरे गुट ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

किन्नर शालू ने रजनी रावत गुट पर देहरादून की जनता को परेशान करने व किन्नरों के साथ रंगदारी मांगने, मारपीट करने का आरोप लगाया है. शालू ने कहा कि रजनी रावत किन्नर समाज पर अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए देहरादून में पैदा हुए किन्नर बच्चों के साथ मारपीट करती है. उन्हें हथियार दिखाकर धमकाया जाता है. देहरादून में बधाई मांगने से मना करने पर उनके द्वारा कई बार हमले करवाए जाते हैं. जिसका वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें- सरकार के विरोध में बीजेपी सांसद तीरथ, बोले- देवप्रयाग से नहीं जुड़े 'हिलटॉप' का नाम

शालू का आरोप है कि रजनी गुट के किन्नर देहरादून की जनता को भी परेशान करते हैं. बधाई के नाम पर लाखों रुपए की रंगदारी वसूलते हैं. उनके चेले लोगों को प्रताड़ित करते हैं. जिससे देहरादून के नागरिक भी परेशान हैं. शालू ने बताया कि किसी का भी कोई इलाका नहीं होता है. वो भी देहरादून के रहने वाले है. बधाई से ही उनकी आजीविका चलती है.

पढ़ें- लट्ठों के सहारे जिंदगी, मौत से रोजाना जंग लड़ते हैं यहां के ग्रामीण

बता दें कि 27 जुलाई को केदारपुरम के शिवकुंज में बधाई मांगने को लेकर किन्नर रजनी रावत और शालू के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया था. इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर भी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details