देहरादून: प्रदेश में लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने रुके हुए पदोन्नति को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग से मांग कर रही थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रकाशित किया था. जिसपर विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने संज्ञान लेते हुए सचिव बाल विकास को पत्र लिखकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की पदोन्नति की प्रक्रिय शुरू करने के आदेश दिए हैं. आंगनबाड़ी संगठन की अध्यक्ष रेखा नेगी ने मंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए ईटीवी भारत का धन्यवाद किया.
बता दें कि साल 2012 से प्रदेश में मौजूद तकरीबन 37 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी पदोन्नति को लेकर आस लगाएं बैठी हैं. लेकिन महिला बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रमोशन नहीं कर रहा है. इनमें से हजारों ऐसी आंगनबाड़ी वर्कर्स हैं जो अपने निवृत्ति के नजदीक आ चुकी हैं. वहीं अब तक उन्हें पदोन्नति नहीं मिल पाई है. जबकि प्रदेश में प्रमोशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रास्ता साफ कर दिया है. जिसके बावजूद प्रदेश के हर एक विभाग में पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन आंगनबाड़ी वर्कर्स के प्रमोशन पर कुछ स्पष्ट निर्णय नहीं हुआ था.