उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, घूसखोरी के मामले में संयुक्त सचिव पर गिरी गाज - शिक्षा विभाग के अधिकारी की वीडियो वायरल

खास बात यह है कि इस आदेश के बाद यह तय हो गया है कि शिक्षा महकमा भी इस ऑडियो की सत्ययता को मान रहा है. इसीलिए ऑडियो का जिक्र करते हुए खुद सचिव शिक्षा ने संयुक्त सचिव को उनके पद से हटाने के आदेश दिए है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jan 1, 2020, 5:48 PM IST

देहरादून:शिक्षा विभाग के अधिकारी के वायरल वीडियो पर ईटीवी भारत ने जो खबर दिखाई थी उसका असर हुआ है. ईटीवी भारत ने वायरल ऑडियो के जरिये शिक्षा विभाग में घूसखोरी की खबर प्रसारित की थी. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग से संयुक्त सचिव को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

संयुक्त सचिव पर गिरी गाज

उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस सरकार पर सवाल उठाने वाली ईटीवी भारत की रिपोर्ट सरकार के कानों तक पहुंची तो खबर का असर होना शुरु हो गया. एक तरफ मामले पर जांच की तैयारी की जा रही है तो दूसरी तरफ शिक्षा महकमे ने मामले का संज्ञान लेते हुए संयुक्त सचिव कविंद्र को उनके पद से हटाने के निर्देश दिए हैं.

ETV भारत की खबर का असर

पढ़ें-रुद्रप्रयागः बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों का चढ़ा पारा, विभाग पर लगाये गंभीर आरोप

खास बात यह है कि इस आदेश के बाद यह तय हो गया है कि शिक्षा महकमा भी इस ऑडियो की सत्यता को मान रहा है. इसीलिए ऑडियो का जिक्र करते हुए खुद सचिव शिक्षा ने संयुक्त सचिव को उनके पद से हटाने के आदेश दिए हैं. साथ ही विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.

हालांकि, अब बड़ा सवाल यह है कि सचिवालय तक घूसखोरी को लेकर कार्रवाई तो पहुंच गई, लेकिन शिक्षा मंत्री के कार्यालय की भूमिका पर कब तक जांच पूरी होगी और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कब कार्रवाई की जाएगी. ऐसा ना हो कि हर बार की तरह इस बार भी छोटी मछलियों को सजा देकर बड़े मगरमच्छ को माफी दे दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details