देहरादून:उत्तराखंड राज्य में पहली बार उड़ान योजना के तहत हेली सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. जिससे अब आम लोग भी इस हेली सेवाओं का लुफ्त उठा पाएंगे. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि ये हेली सेवा आम आदमी के लिए शुरू की गई है. जिसका लाभ न सिर्फ पर्यटक बल्कि आम लोग भी उठा सकेंगे. इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर सतपाल महाराज ने अपनी बात रखी.
भविष्य में डिमांड पर होगा हेली सेवाओं का विस्तार
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पहले कुछ पर्यटक ही हेली सेवा को अफोर्ड कर पा रहे थे, लेकिन अब राज्य सरकार हेली सेवा पर 80 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा. यह नहीं इस हेली सेवाओं से हमारे मुख्यालय भी जुड़ेंगे. इसके अलावा जहां भी हेली सेवाओं की डिमांड होगी, वहां हेली सेवाओ का विस्तार किया जाएगा. यही नहीं आदिकैलाश में ओम पर्वत के साथ ही अन्य पर्यटन डेस्टिनेशन में भी हेली सेवाओं का विस्तार किया जाएगा. इसके साथ ही यह हेली सेवा आपातकाल स्थिति में भी अहम भूमिका निभाएगी.
देश का पहला मान्यता प्राप्त स्लैप है औली
औली में आज से शुरू हुई राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता के सवाल पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पूरे देश में औली का स्लैप एक मात्र ऐसा स्लैप है जिसे फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग से मान्यता मिली है. यही नहीं औली में जो खेल हो रहे हैं. वह अंतरराष्ट्रीय लेवल के खेल हैं, हालांकि 8 से लेकर 11 फरवरी तक औली में राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता शुरू हो रही है, जो उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.