देहरादून:राजधानी देहरादून के ग्रामीण इलाकों में 18 साल ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान गिने-चुने स्वास्थ्य केंद्रों पर नजर आ रहा है. ऐसे में वैक्सीन की आस लगाए नौजवान स्वास्थ्य केंद्रों से मायूस होकर वापस लौट रहे हैं. इतना ही नहीं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है. हालांकि, देहरादून के पछवा दून के अंतर्गत आने वाले विकासनगर, सेलाकुई, सहसपुर, कालसी, चकराता और त्यूणी जैसे क्षेत्रों के चुनिंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण अभियान जारी है.
ईटीवी भारत ने देहरादून के पछवादून ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पाया कि कुछ ही स्वास्थ्य केंद्रों में 18+ का टीकाकरण चल रहा है, लेकिन काफी इलाकों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के चलते 18+ का वैक्सीनेशन अभी तक शुरू नहीं हो सका है, जिसके चलते लोग मायूस नजर आ रहे हैं.
पछवादून के स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू नहीं हुआ टीकाकरण. वैक्सीन की कमी के चलते नहीं शुरू हुआ 18+ टीकाकरण
देहरादून के शिमला बायपास रोड से सटे नयागांव मल्हान स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में 45+ का टीकाकरण पिछले तीन दिन से बंद है. वहीं, स्वास्थ्य केंद्र में 18+ का वैक्सीनेशन शुरू ही नहीं हुआ है.
नयागांव मल्हान स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है वैक्सीन
नयागांव मल्हान स्वास्थ्य केंद्र में 18+ का वैक्सीनेशन शुरू नहीं होने से क्षेत्र के युवा मायूस हैं. उनके मुताबिक कई दिनों से रजिस्ट्रेशन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वह भी नहीं हो पा रहा है. जबकि इलाके में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.
सेलाकुई में 18+ का टीकाकरण होने से युवाओं में खुशी
उधर, सेलाकुई हरिपुर स्वास्थ्य केंद्र 18+ वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण का कार्य बीते 10 मई से जारी है. यहां प्रतिदिन 150 से 200 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. हरिपुर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र से वैक्सीन लगवाकर बाहर आईं कुसुम ने बताया कि उन्हें टीका लगाने के बाद बेहद खुशी महसूस हो रही है.
घनी आबादी के यवाओं के वैक्सीनेशन पर जोर- स्वास्थ्य कर्मी
वैक्सीनेशन के संबंध में स्वास्थ्य कर्मी केसी रतूड़ी बताते हैं कि उनकी ओर से पुरजोर प्रयास किया जा रहा है कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में 18+ के युवाओं को टीकाकरण सुचारू रूप से किया जाए. पिछले 1 सप्ताह से उनके स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन लगभग 200 लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है. हालांकि, इससे पहले 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को यहां टीका लगाया जा रहा था, लेकिन अब 18 वर्ष से ऊपर वालों को वैक्सीन अभियान के दृष्टिगत 45 वर्ष से ऊपर वालों को वैक्सीनेशन देने का कार्य सहसपुर स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
वैक्सीन उपलब्धता के मुताबिक होगा वैक्सीनेशन- CMO देहरादून
देहरादून सीएमओ अनूप डिमरी का कहना है कि वैक्सीन उपलब्धता के हिसाब से ही अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है. हालांकि, 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण जारी है. सीएमओ के मुताबिक 18+ का वैक्सीनेशन अभियान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के मुताबिक ही चलेगा. जैसे-जैसे वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ेगी, उसी प्रकार से टीकाकरण बढ़ाया जाएगा.
18+ के वैक्सीनेशन में लाई जा रही तेजी- जिलाधिकारी देहरादून
देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस विषय पर ऑनलाइन मोड पर भारत सरकार की गाइडलाइंस मुताबिक सामंजस्य बढ़ाया जा है. वहीं ग्रामीण इलाकों पर कई जगह इंटरनेट की समस्या भी सामने आ रही है. ऐसे में राज्य सरकार भारत सरकार से वार्ता कर आदेश अनुसार आगे की व्यवस्था बनाने में जुटी है.