उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM के निरीक्षण से पहले महाकुंभ के 'सुपर' अस्पताल पहुंचा ईटीवी भारत, जानिए क्या है खासियत - kumbh hospital build in haridwar

महाकुंभ के लिए बनाये गये अस्पताल का निरीक्षण मुख्यमंत्री करने जा रहे हैं. ऐसे में महाकुंभ के इस 'सुपर' अस्पताल का जायजा लेने ईटीवी भारत ग्राउंड जीरो पर पहुंचा.

etv-bharat-reached-base-hospital-of-mahakumbh-before-cms-inspection
'सुपर' अस्पताल पहुंचा ईटीवी भारत

By

Published : Mar 2, 2021, 9:51 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 3:23 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर कमर कस चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने कुंभ के स्वरूप को देखते हुए हरिद्वार में मात्र 30 दिनों में ही एक शानदार अस्पताल तैयार किया है, जिसका निरीक्षण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. सीएम के निरीक्षण से पहले ईटीवी भारत ने इस अस्पताल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

महाकुंभ का 'सुपर' अस्पताल

कोरोना काल में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले को लेकर सबसे ज्यादा तैयारियां स्वास्थ्य विभाग को करनी पड़ रही हैं. इसके लिए विभाग ने पावन धाम स्थित ग्राउंड में डेढ़ सौ बेड के अस्पताल की व्यवस्था की है. इस अस्पताल में 15 आईसीयू बेड के साथ-साथ इमरजेंसी सुविधाओं के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. अस्पताल में लगभग 50 डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के दिन-रात रहने की व्यवस्था भी की गई है. 2100 वर्ग मीटर में बने इस अस्पताल में एक समय में लगभग 22 डॉक्टर ड्यूटी कर सकते हैं.

सुपर' अस्पताल पहुंचा ईटीवी भारत

पढ़ें-श्री निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में नागा साधु होंगे आकर्षण का केंद्र, बजेगा नासिक का बैंड

कुंभ की दिव्यता, भव्यता और इसके दायरे को देखते हुए इस अस्पताल को सभी सुविधाओं से लैस किया गया है. महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और सहूलियत का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बहुत ही कम समय में इस अस्पताल को तैयार किया है. इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, आईसीयू समेत तमाम वह सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी जो एक बड़े अस्पताल में होती हैं. इसकी खास बात यह है कि अस्पताल कुंभ मेले के दौरान 24 घंटे लोगों को सेवाएं देगा.

एमरजेंसी.
महाकुंभ का 'सुपर' अस्पताल

पढ़ें-बजट से उत्तराखंड की जनता को कितनी उम्मीदें, पढ़िए

सुरक्षा की दृष्टि से भी अस्पताल में सभी उपकरण लगाये गये हैं. अस्पताल में किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए चारों तरफ फायर सिस्टम लगाया गया है. इतना ही नहीं, कोई असामाजिक तत्व अस्पताल में दाखिल न हो इसके लिए भी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है. अस्पताल में दवाई वितरण से लेकर, कैंटीन और वेटिंग रूम की भी व्यवस्था भी की गई है.

मरीजों से लिए बेड की व्यवस्था.
वेटिंग रूम.

कुल मिलाकर कहा जाए तो इतने बड़े आयोजन को लेकर जिस हिसाब से स्वास्थ्य विभाग ने इतने कम समय में अस्पताल को लेकर जो भी तैयारियां की हैं वो वाकई में काबिले तारीफ है. ये इस अस्पताल और कुंभ मेले की ही महत्ता है कि खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

Last Updated : Mar 3, 2021, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details